गेल ने किया मॉक ड्रिल ड्रोन के हमले से टैंकर में आग लगी
रिपोर्टर - प्रवीन राजपूत
खबर - औरैया
गेल ने किया मॉक ड्रिल ड्रोन के हमले से टैंकर में लगी आग. एनटीपीसी के सेफ्टी एंड फायर कर्मियों ने पाया इसमें काबू. एडीएम सहित गेल के तमाम आला अधिकारी मॉक ड्रिल में रहे मौजूद. जनपद औरैया, दिबियापुर नगर के पास फफूंद. गैल के पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट द्वारा प्लांट के नजदीक खानपुर एलपीजी टैंकर पार्किंग में मॉक ड्रिल किया गया जिसमें एलपीजी टैंकर पर हुए ड्रोन हमले से लगी आग और गैस के रिसाव पर केलवा एनटीपीसी की फायर एंड सेफ्टी सर्विस द्वारा काबू किए गए जाने का रिहर्सल किया गया. सोमवार को फफूंद क्षेत्र के गैल इंडिया लिमिटेड पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट के अधिकारियों द्वारा एडीएम न्याय की एमपीसी की मौजूदगी में खानपुर गैस टैंकर पार्किंग में ड्रोन हमले से टैंकर में आग लगने और गैस के रिसाव को रोकने के लिए स्थल को लेकर मॉडल किया गया . जिसमें पार्किंग में खड़े एलपीजी गैस टैंकर में एक ट्रेन द्वारा हमला होता है और टैंकर में आग लगने के साथ ही उसमें गैस का रिसाव शुरू हो जाता है टैंकर में आग और इस आग की सूचना कैल्के पाता कंट्रोल में पहुंचते ही पाता पेट्रोल केमिकल प्लांट का इमरजेंसी सायरन बजता है और गेल के आला अधिकारी वहां पर इस घटना पर मौजूद होते हैं।
खबर - औरैया
गेल ने किया मॉक ड्रिल ड्रोन के हमले से टैंकर में लगी आग. एनटीपीसी के सेफ्टी एंड फायर कर्मियों ने पाया इसमें काबू. एडीएम सहित गेल के तमाम आला अधिकारी मॉक ड्रिल में रहे मौजूद. जनपद औरैया, दिबियापुर नगर के पास फफूंद. गैल के पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट द्वारा प्लांट के नजदीक खानपुर एलपीजी टैंकर पार्किंग में मॉक ड्रिल किया गया जिसमें एलपीजी टैंकर पर हुए ड्रोन हमले से लगी आग और गैस के रिसाव पर केलवा एनटीपीसी की फायर एंड सेफ्टी सर्विस द्वारा काबू किए गए जाने का रिहर्सल किया गया. सोमवार को फफूंद क्षेत्र के गैल इंडिया लिमिटेड पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट के अधिकारियों द्वारा एडीएम न्याय की एमपीसी की मौजूदगी में खानपुर गैस टैंकर पार्किंग में ड्रोन हमले से टैंकर में आग लगने और गैस के रिसाव को रोकने के लिए स्थल को लेकर मॉडल किया गया . जिसमें पार्किंग में खड़े एलपीजी गैस टैंकर में एक ट्रेन द्वारा हमला होता है और टैंकर में आग लगने के साथ ही उसमें गैस का रिसाव शुरू हो जाता है टैंकर में आग और इस आग की सूचना कैल्के पाता कंट्रोल में पहुंचते ही पाता पेट्रोल केमिकल प्लांट का इमरजेंसी सायरन बजता है और गेल के आला अधिकारी वहां पर इस घटना पर मौजूद होते हैं।
Comments
Post a Comment