बड़ी खबर रिपोर्टर - प्रवीन राजपूत दिनांक- 22/12/2019 खबर - दिबियापुर स्लग- up के जनपद औरैया के दिबियापुर नगर में 8:30 बजे मीरा देवी वाइफ ऑफ स्वर्गीय रामकिशोर त्रिपाठी का ट्रक की टक्कर से गंभीर अवस्था में दर्दनाक मौत हो गई और पुलिस ने पहुंचकर वहां पर सब को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी जानकारी से पता चला कि यह महिला कानपुर देहात डेरापुर निवासी ग्राम हथूमा पोस्ट हथूमा कानपुर देहात के हैं इनकी उम्र 55 वर्ष और इनका एक ही पुत्र है विनय कुमार त्रिपाठी।
Comments
Post a Comment